[t4b-ticker]

बीकानेर : बच्ची के साथ छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने का आरोप, स्कूल छोडऩे गई मां के साथ भी की अभद्रता

बीकानेर : बच्ची के साथ छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने का आरोप, स्कूल छोडऩे गई मां के साथ भी की अभद्रता

बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में पढऩे वाली नाबालिग बच्ची के साथ युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए नाबालिग की माँ ने खाजूवाला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि उसकी बेटी एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ती है। गांव के कुछ लडक़े उसे तंग कर रहे हैं। उससे छेड़छाड़ करते है और अश्लील इशारे करते है। प्रार्थिया ने बताया कि 28 नवम्बर को मैं खुद बच्ची को स्कूल छोडऩे जा रही थी। इस दौरान आरोपी बाइक सवार लडक़े हॉर्न बजाते हुए आए। इन युवकों ने अश्लील इशारे किए और हमारे सामने बाइक रोक दी। विरोध करने पर कहा कि हम तो ऐसे ही करेंगे। इसके बाद दूसरे लडक़े भी हंस रहे थे। पीडि़ता के अनुसार- इसके बाद मंगलवार को थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।

Join Whatsapp