
संगीतमय श्री खाटू श्याम कथा का होगा भव्य आयोजन, 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक, जयपुर व बीकानेर से होगा सीधा प्रसारण




संगीतमय श्री खाटू श्याम कथा का होगा भव्य आयोजन, 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक, जयपुर व बीकानेर से होगा सीधा प्रसारण
खुलासा न्यूज़, जयपुर/बीकानेर। खाटू श्याम भक्तों के लिए वर्ष 2025 का समापन और 2026 की शुरुआत आध्यात्मिक उल्लास और भक्ति भाव से भरी होने जा रही है। श्री खाटू श्याम कथा” का भव्य आयोजन 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक किया जाएगा।
यह कथा खाटू श्याम मंदिर, जयपुर और बीकानेर से संगीतमय माहौल में संपन्न होगी। कथा का सीधा प्रसारण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
भक्तजन देश-विदेश में कहीं से भी इस पावन कथा का लाभ इन तीन प्रमुख चैनलों के माध्यम से ले सकेंगे — संस्कार चैनल, सत्संग चैनल, शुभ चैनल। इस भव्य कथा का वाचन परम पूज्य गोवत्स श्री आशीष जी महाराज सागर द्वारा किया जाएगा।
महाराज श्री अपने मधुर भजन, कीर्तन और सरल भाषा में आध्यात्मिक व्याख्यान के लिए प्रसिद्ध हैं, जो श्रोताओं के हृदय को भक्ति रस से भर देते हैं। श्री श्याम भक्तों से अपील है कि वे टीवी प्रसारण या ऑनलाइन माध्यमों से जुड़कर इस भक्ति पर्व का लाभ अवश्य लें।





