[t4b-ticker]

बीकानेर: अस्पताल के बाहर बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति की हुई मौत

बीकानेर: अस्पताल के बाहर बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति की हुई मौत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के कैंसर हॉस्पिटल के बाहर मिला एक अज्ञात व्यक्ति इलाज के दौरान दम तोड़ गया। जानकारी के अनुसार, 20 नवंबर को कैंसर हॉस्पिटल के सामने एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था। स्थानीय व्यक्ति ने मानवता दिखाते हुए उसे उठाकर ‘अपना घर आश्रम’ पहुंचाया था, जहां उसकी देखभाल की जा रही थी। 22 नवंबर को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों ने जांच में बताया कि उसके गुर्दों में पानी भर गया था, जिससे उसकी हालत लगातार नाजुक होती गई। 27 नवंबर को इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब मृतक की पहचान और परिजनों की तलाश में जुटी है ताकि आगे की कार्रवाई पूरी की जा सके।

Join Whatsapp