[t4b-ticker]

बीकानेर में इस जगह आरटीओ चेकिंग के दौरान ट्रेलर पुलिया से टकराया, बस भी फंसी

बीकानेर में इस जगह आरटीओ चेकिंग के दौरान ट्रेलर पुलिया से टकराया, बस भी फंसी
बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। गुसाईसर-नवरंगदेसर के बीच भारतमाला सड़क के नीचे पुलिया की गोलाई पर आरटीओ द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान, एक ओवरटेक कर रहा ट्रेलर असंतुलित होकर पुलिया के पिलर से टकरा गया। बीकानेर की ओर से आ रही एक बस भी इसमें फंस गई। बस परिचालक अजीत सिंह ने बताया कि आरटीओ को देखकर ट्रेलर चालक ने अचानक गति बढ़ा दी, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। बस में उस समय 5-7 यात्री सवार थे।

इस घटना में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि परिचालक के हाथ-पैर में हल्की चोटें आईं। यात्रियों ने पुलिया की गोलाई पर आरटीओ की चेकिंग को खतरनाक बताया। प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि पुलिया की गोलाई पर आरटीओ की चेकिंग जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने चेकिंग का स्थान तुरंत बदलने की मांग की। सूचना मिलने पर नापासर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एएसआई जगदीश कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।

Join Whatsapp