
पेट्रोल से जिंदा जलाए गए प्रेमी-प्रेमिका में से युवक की मौत, महिला की हालत गंभीर, चाचा ससुर और जेठ गिरफ्तार




पेट्रोल से जिंदा जलाए गए प्रेमी-प्रेमिका में से युवक की मौत, महिला की हालत गंभीर, चाचा ससुर और जेठ गिरफ्तार
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के नजदीक मौखमपुरा इलाके में तीन दिन पहले हुई दिल दहला देने वाली घटना में नया मोड़ आया है। पेट्रोल डालकर जिंदा जलाए गए प्रेमी-प्रेमिका में से युवक ने सोमवार देर रात एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान कैलाश गुर्जर (25), निवासी बाड़ोलाव गांव के रूप में हुई है। वह 60 प्रतिशत से अधिक झुलस गया था। वहीं, उसकी प्रेमिका सोनी गुर्जर (45% झुलसी) की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।
एसएचओ मौखमपुरा सुरेश कुमार गुर्जर के अनुसार, यह वारदात शुक्रवार रात की है। कैलाश गुर्जर और उसकी शादीशुदा प्रेमिका सोनी गुर्जर खेत पर मिलने पहुंचे थे। तभी महिला के रिश्तेदार चाचा ससुर बिरदीचंद गुर्जर (57) और जेठ गणेश गुर्जर (41) भी उनका पीछा करते हुए मौके पर पहुंच गए। दोनों ने पहले प्रेमी युगल को मचान पर बांधा, फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस वारदात में कैलाश बुरी तरह झुलस गया, जबकि सोनी भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों बिरदीचंद गुर्जर और गणेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, कैलाश गुर्जर शादीशुदा था, जबकि सोनी गुर्जर विधवा है। सोनी के पति की 6 साल पहले एक हादसे में मौत हो गई थी। उसके दो बच्चे हैं — एक 10 वर्षीय बेटा और 7 वर्षीय बेटी। एक साल पहले सोनी के जेठ के बेटे और कैलाश के भाई की बेटी ने लव मैरिज कर ली थी, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच बोलचाल बंद हो गई थी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल महिला का इलाज एसएमएस अस्पताल में जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले की जांच सीआईडी और फॉरेंसिक टीम की निगरानी में की जा रही है।




