
बीकानेर: सड़क किनारे पैदल चल रहे व्यक्ति को वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत




बीकानेर: सड़क किनारे पैदल चल रहे व्यक्ति को वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत
खुलासा न्यूज़,बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां पैदल चल रहे एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसा 30 नवंबर की रात करीब 10 बजे हुआ। इस संबंध में बांद्रा बास निवासी रविंद्र वाल्मीकि ने नापासर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता शांतिलाल रात को सूर्या होटल के पास पैदल चल रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से शांतिलाल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




