
01 दिसंबर को कॉन्सेप्ट ने मनाया अपना 26वां स्थापना दिवस




01 दिसंबर को कॉन्सेप्ट ने मनाया अपना 26वां स्थापना दिवस
खुलासा न्यूज़। E-4, कांता खतुरिया कॉलोनी स्थित कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट ने 1 दिसंबर को शिक्षा के क्षेत्र में अपनी गौरवशाली 26 वर्ष की सफल यात्रा पूर्ण की। इस विशेष अवसर पर छात्रों एवं स्टाफ ने मिलकर केक काटा और संस्थान की उपलब्धियों का उत्साहपूर्वक जश्न मनाया।
संस्थान के निदेशक श्री Er. भूपेंद्र मिड्ढा ने इस अवसर पर बताया कि बीकानेर के हजारों विद्यार्थियों ने कॉन्सेप्ट से शिक्षा प्राप्त कर IIT, मेडिकल, इंजीनियरिंग, रक्षा सेवाओं और अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि संस्थान की यह 26 वर्षीय उपलब्धि विद्यार्थियों, अभिभावकों और टीम के अटूट विश्वास, मेहनत और सहयोग का परिणाम है।
निदेशक ने कहा कि कॉन्सेप्ट में हर विद्यार्थी को व्यक्तिगत रूप से मार्गदर्शन, लगातार मोटिवेशन और लगनपूर्वक मेहनत कराने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यही कारण है कि हर साल कॉन्सेप्ट के विद्यार्थी सफलता की नई इबारत लिखते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट का लक्ष्य बीकानेर के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में एक नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ना है। संस्थान छात्रों के समग्र विकास, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और श्रेष्ठ परिणाम प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।




