
बीकानेर: परिवार के सोते समय दरवाजा बाहर से बंद कर, चोरों ने मचाया तांडव, सामान किया अस्त-व्यस्त




बीकानेर: परिवार के सोते समय दरवाजा बाहर से बंद कर, चोरों ने मचाया तांडव, सामान किया अस्त-व्यस्त
बीकानेर। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर रोज नए इलाकों से चोरी की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कालूबास से सामने आया है, जहां चोरों ने एक घर में घुसकर सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब दो बजे की है। श्रीभगवान सोमाणी के घर पर परिवारजन गहरी नींद में सो रहे थे, तभी चोरों ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। सुबह जब श्रीभगवान की नींद खुली तो उन्होंने दरवाजा बंद पाया और बाहर निकलकर देखा तो घर में चोरी की वारदात हो चुकी थी।
चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला कुंडे सहित उखाड़ दिया और घर के अंदर घुस गए। उन्होंने अलमारियां, बेड और सन्दूकें खंगाल दीं, घर का सारा सामान बाहर निकालकर फेंक दिया। घटना के बाद चोर छत के रास्ते से भाग निकले। परिवार ने बताया कि चोरों की संख्या एक से अधिक थी, क्योंकि छत पर कई पैरों के निशान मिले हैं। हालांकि चोरी में कोई बड़ी नकदी या कीमती सामान नहीं गया, लेकिन पूरा घर अस्त-व्यस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फिंगरप्रिंट और पैरों के निशान जुटाए हैं तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।




