[t4b-ticker]

बड़ी खबर : ट्रक से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 जिंदा जले, 24 झुलसे हादसे में मची चीख-पुकार

बड़ी खबर : ट्रक से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 जिंदा जले, 24 झुलसे हादसे में मची चीख-पुकार

खुलासा न्यूज़। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर सोमवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। नेपाल बॉर्डर के पास से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। हादसे में 3 यात्रियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि 24 लोग झुलस गए, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बस (UP 22 AT 0245) नेपाल बॉर्डर के सुनौली से रवाना हुई थी और दिल्ली जा रही थी। बस में कुल 45 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकांश नेपाल के नागरिक बताए जा रहे हैं। रात करीब ढाई बजे बस की आमने-सामने से टक्कर ट्रक (UP 21 DT 5237) से हुई, जिसमें गर्म कपड़े लदे हुए थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस करीब 100 मीटर तक घिसटती हुई हाईटेंशन लाइन के खंभे से जा टकराई। खंभा टूटकर बस पर गिर गया और उसमें करंट दौड़ गया, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस आग के गोले में बदल गई। यात्री अंदर फंस गए और चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्रियों ने शीशे तोड़कर बाहर कूदकर जान बचाई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया और फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे के बाद बस से 3 जले हुए शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से 2 की पहचान मुश्किल बताई जा रही है। बस के चालक और कंडक्टर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। ट्रक में गर्म कपड़े लदे होने के कारण उसमें भी आग लग गई। पुलिस और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Join Whatsapp