[t4b-ticker]

राजस्थान में साइबर क्रिमिनल्स का नया स्कैम, अब भेज रहे ये मैसेज

राजस्थान में साइबर क्रिमिनल्स का नया स्कैम, अब भेज रहे ये मैसेज

जयपुर। राजस्थान में भारतीय चुनाव आयोग की ओर से चलाई जा रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया का फायदा उठाने के लिए साइबर क्रिमिनल्स ने नया तरीका अपनाया है। साइबर ठग सोशल मीडिया और SMS पर फेक मैसेज भेजकर फ्रॉड कर रहे हैं। आमजन को डराया जा रहा है कि यदि उन्होंने तुरंत SIR फॉर्म नहीं भरा तो उनका वोटर कार्ड रद्द हो जाएगा। वोटर लिस्ट में नाम काट दिया जाएगा। इस तरह से डराकर OTP और रुपयों की डिमांड की जा रही है। राजस्थान पुलिस की ओर से आमजन को साइबर क्रिमिनल्स के नए स्कैम से सतर्क किया जा रहा है। डीजी (साइबर क्राइम) संजय अग्रवाल ने बताया- साइबर क्रिमिनल्स की ओर से फ्रॉड के लिए फेक लिंक भेज रहे है। लिंक पर क्लिक करने के बाद लोगों से SIR फॉर्म प्रक्रिया पूरी करने के बहाने वन टाइम पासवर्ड (OTP) और तथाकथित प्रोसेसिंग फीस के तौर पर रुपए मांगे जा रहे है। नया स्कैम के तहत वोटर कार्ड रद्द होने की डराकर आमजन से रुपए लूटे जा रहे है।

ऐसे बच सकते हैं

  1. बीएलओ से मिलें – इस तरह के किसी भी कॉल या फेक लिंक पर भरोसा न करें। सीधे अपने बीएलओ से मिलकर ही फॉर्म सही भरें और जमा कराएं।
  2. केवल आधिकारिक वेबसाइट – SIR या वोटर कार्ड अपडेट के लिए केवल सरकारी डोमेन जैसे “.gov.in” या “eci.gov.in” का ही यूज करें। SIR प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क (बिना फीस की) है।
  3. गोपनीयता बनाए रखें – निर्वाचन विभाग या कोई भी अधिकारी आपसे फोन/मैसेज पर ओटीपी, आधार नंबर, पैन या बैंक विवरण कभी नहीं मांगता है। ऐसी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
  4. सुरक्षित URL की पहचान – किसी भी वेबसाइट पर विवरण दर्ज करने से पहले सुनिश्चित करें कि URL की शुरुआत HTTPS से हो और एड्रेस बार में ताला (लॉक) का आइकॉन मौजूद हो।
  5. साइबर कैफे सिक्योरिटी – यदि आप साइबर कैफे से फॉर्म भर रहे हैं तो काम खत्म होने पर ‘ब्राउजर हिस्ट्री’ और ‘कैश’ डिलीट करें। अनिवार्य रूप से लॉगआउट करें। ‘ऑटो-सेव’ पासवर्ड का विकल्प कभी नहीं चुनें।
    इस लिंक पर देखें अपना नाम
    https://voters.eci.gov.in/searchInSIR/S2UA4DPDF-JK4QWODSE लिंक के द्वारा Electoral Roll 2002/2003 देख सकते है। यह आधिकारिक लिंक है।

शिकायत के लिए करें कॉन्टैक्ट
यदि आपके साथ ऐसी कोई घटना होती है तो इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन, साइबर पुलिस स्टेशन, या साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर दें। आप साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in और साइबर हेल्प डेस्क नंबर 9256001930/9257510100 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Join Whatsapp