[t4b-ticker]

बीकानेर : दुकान पर आकर शराब के लिए मांगे रूपये, नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट कर फोड़ा सिर

बीकानेर : दुकान पर आकर शराब के लिए मांगे रूपये, नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट कर फोड़ा सिर
बीकानेर। शराब के लिए रूपये मांगे नहीं देने पर दो युवकों ने दुकानकार के साथ मारपीट कर डाली। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में गांव पुदंलसर निवासी 30 वर्षीय भवानीसिंह पुत्र रतनसिंह राजपूत ने गांव के ही नत्थूसिंह पुत्र केशुसिंह व नरेंद्रसिंह पुत्र सुल्तानसिंह राजपूत के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम करीब 7 बजे वह गांव की गुवाड़ में स्थित अपनी किराने की दुकान पर बैठा था। तभी शराब के नशे में दोनों आरोपी आए और शराब के लिए पैसे मांगे। परिवादी ने मना किया तो उससे गाली गलौच करते हुए छीना झपटी करने लगे। आरोपी ने दुकान के आगे पड़ी लकड़ी उठाकर उसके सिर पर दे मारा जिससे दो जगह से सिर फुट गया। बीच बचाव करने आए मोतीसिंह व सुल्तानसिंह आए तो आरोपी नत्थूसिंह ने मोतीसिंह के हाथ पर चोट मारी, दुकान के बाहर पड़ा एक भीलवाड़ा पत्थर तोड़ दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एसआई रतनलाल को सौंप दी गई है।

Join Whatsapp