[t4b-ticker]

बीकानेर: भारतमाला रोड पर ईंटों से भरे ट्रक ने पीछे से दूसरे ट्रक को मारी टक्कर,ड्राइवर घायल

बीकानेर: भारतमाला रोड पर ईंटों से भरे ट्रक ने पीछे से दूसरे ट्रक को मारी टक्कर,ड्राइवर घायल

खुलासा न्यूज़, लूणकरणसर। क्षेत्र से इस वक्त की खबर आ रही है कि अमृतसर–जामनगर एक्सप्रेसवे (भारतमाला रोड) पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं, जबकि वाहनों को नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची। वृत अधिकारी प्रहलाद राय ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना अधिकारी गणेश कुमार विश्नोई को मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हाइड्रा मशीन की मदद से जाम हटाकर यातायात को सुचारू कर दिया। जानकारी के अनुसार, ईंटों से भरे ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी। यह हादसा ड्राइवर को आई नींद की झपकी के कारण हुआ बताया जा रहा है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। टक्कर मारने वाले ट्रक का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं।

Join Whatsapp