
दामाद ने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, पढ़े खबर




दामाद ने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, पढ़े खबर
बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र के भादला गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक दामाद ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 30 नवंबर की बताई जा रही है। इस संबंध में मृतक के पिता अणदाराम निवासी कक्कू ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने बताया कि उसका पुत्र हेमाराम (30 वर्ष) अपने ससुराल भादला गया हुआ था, जहां उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पांचू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच का जिम्मा पुलिस निरीक्षक राजीव रॉयल को सौंपा गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।




