
शहर के इस थाना क्षेत्र से 17 दिनों से नाबालिग लापता, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप




शहर के इस थाना क्षेत्र से 17 दिनों से नाबालिग लापता, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में पिछले 17 दिनों से एक नाबालिग लापता है जिसकी गुमशुदगी थाने में करवाई गई लेकिन पुलिस ने अब तक बालिका खोजबीन में नाकाम रही है। इस पीडि़त परिवार सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी पीड़ा बताई। एसपी ने परिजनों को आश्वान दिया है कि जल्द ही पुलिस द्वारा बालिका को खोज लिया जायेगा। नाबालिग के पिता ने बताया कि मेरी पुत्र जो 13 नवम्बर को अचानक घर से लापता हो गई जिसको काफी खोजा लेकिन कही नहीं मिलने पर गंगाशहर थाने में एफ.आई.आर सं. 303/2025 पीएस गंगाशहर में अन्तर्गत धारा 137 (2) बीएनएस दर्ज करवाई गई थी। लेकिन 1 दिस. तक पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है। पीडि़त परिवार ने जिस परिवार पर अपनी पुत्री को भागने का आरोप लगाया था उनको पुलिस अनुसंधान में राम सोनी की बहन व बहनोई को पुलिस ने केवल मात्र पूछताछ करके छोड़ दिया व राम सोनी के सहयोगी लडक़े को भी केवल पूछताछ करके छोड़ दिया, जबकि इन तीनों का पूर्ण रूप से भागीदारी है।




