
भीषण आग: दिए की लौ से किसान परिवार का आशियाना राख, सात लोगों ने भागकर बचाई जान




भीषण आग: दिए की लौ से किसान परिवार का आशियाना राख, सात लोगों ने भागकर बचाई जान
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के धोलिया गांव की रोही स्थित ठुकरियासर मार्ग पर रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहा दिए की लौ से लगी आग ने एक किसान परिवार का पूरा आशियाना पलभर में जला डाला। यह घटना रविवार रात करीब एक बजे की है। हादसे के समय ढाणी में परिवार के सात सदस्य गहरी नींद में थे। आग की तेज गर्मी से जब महिलाओं की नींद खुली, तो उन्होंने शोर मचाया। किसी तरह बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकाला गया और परिवार की जान बच गई। ढाणी में बिजली कनेक्शन नहीं था, केवल एक दिया जल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसी दिए की लौ या चूल्हे की चिंगारी से आग लगी होगी।
परिवार ने मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में दोनों झोंपड़े पूरी तरह जल गए। आग शांत होने तक पूरा सामान राख हो चुका था। परिवार ने बताया कि दो दिन पहले ही ग्वार बेचकर 10 हजार रुपए का राशन लाया गया था, जो आग में जल गया। इसके अलावा 7-8 हजार नकद, ग्वार, तिल, बाजरा, कपड़े, बर्तन, बिस्तर, जूते-चप्पल और सभी दैनिक उपयोग की वस्तुएं जलकर राख हो गईं।
आग लगने के बाद पड़ोसी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी भयावह थीं कि कोई प्रयास सफल नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने तुरंत सरपंच और पटवारी को सूचना दी और पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दिलाने की मांग की है। किसान रामस्वरूप पुत्र रामूराम नायक और उसका परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है और प्रशासन से राहत व पुनर्वास की अपेक्षा कर रहा है।




