
बीकानेर रेंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,479 किलो डोडा पोस्ट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कंटेनर(ट्रक) जब्त




बीकानेर रेंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,479 किलो डोडा पोस्ट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कंटेनर(ट्रक) जब्त
बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 479 किलो अवैध मादक पदार्थ (डोडा पोस्ट) बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कंटेनर (ट्रक) BR 01 GF 6284 जब्त किया है। यह कार्रवाई बीकानेर रेंज स्पेशल टीम व AGTF, चूरू की संयुक्त टीम ने की। पुलिस महानिरीक्षक, रेंज बीकानेर के निर्देश पर मादक पदार्थों, हथियारों और संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 30 नवंबर 2025 को रेंज स्पेशल टीम और AGTF चूरू को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में बड़ी मात्रा में डोडा पोस्ट ले जाया जा रहा है। सूचना पर राजलदेसर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीम ने नाकाबंदी की और संदिग्ध कंटेनर को रोका। तलाशी में कंटेनर से 479 किलोग्राम डोडा पोस्ट बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों दिनेश कुमार पुत्र उदयराम , उम्र 29 वर्ष, निवासी झालावाड़ राजस्थान और बाबूलाल पुत्र रमेशचंद्र , उम्र 28 वर्ष, निवासी झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया।
बीकानेर रेंज पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता है। मामले में गहन पूछताछ और तकनीकी अनुसंधान जारी है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।




