[t4b-ticker]

युवक का रास्ता रोककर कुल्हाड़ी से बोला जानलेवा हमला, बाल-बाल बचा

युवक का रास्ता रोककर कुल्हाड़ी से बोला जानलेवा हमला, बाल-बाल बचा
बीकानेर। श्रीकोलायत थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार सांखला बस्ती निवासी इन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह ट्रैक्टर से किसी कार्य से जा रहा था। इस दौरान चन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह, अशोकसिंह व दो अन्य लोगों ने एकराय होकर ट्रैक्टर के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसका रास्ता रोक लिया। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने पहले ट्रैक्टर को गाड़ी से टक्कर मारी, जिससे वह नीचे गिर गया। इस दौरान जान से मारने की नीयत से आरोपियों ने लाठी व कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आईं। शोर सुनकर उसके पिता मौके पर पहुंचे और बीचबचाव करने लगे, तो आरोपियों ने उन्हें भी जमीन पर गिराकर लाठी व कुल्हाड़ी से पीट दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया। परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एसआई सहीराम को सौंपी है

Join Whatsapp