[t4b-ticker]

श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहा साइक्लोन दितवाह, तमिलनाडु में बारिश, 54 फ्लाइट्स कैंसिल, पुडुचेरी यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं रोकीं

श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहा साइक्लोन दितवाह, तमिलनाडु में बारिश, 54 फ्लाइट्स कैंसिल, पुडुचेरी यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं रोकीं

चेन्नई। श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद साइक्लोन दितवाह भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं शुरू हो चुकी है।

तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण 54 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। पुडुचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने साइक्लोन के कारण शनिवार को छुट्टी घोषित करते हुए सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में सभी स्कूल और कॉलेज सोमवार तक बंद रहेंगे।

श्रीलंका में दितवाह के कारण बाढ़ और लैंडस्लाइड से 123 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 130 से ज्यादा लापता हैं। चेन्नई की फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण कोलंबो एयरपोर्ट पर लगभग 300 भारतीय यात्री पिछले तीन दिनों से फंसे हुए हैं। ये सभी दुबई से श्रीलंका के रास्ते भारत आने वाले थे।

30 नवंबर को तमिलनाडु-पुडुचेरी तट से टकराएगा दितवाह

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMS) ने बताया कि साइक्लोन दितवाह 30 नवंबर को तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट से टकराएगा। इसके कारण राज्यभर में भारी बारिश होगी। तमिलनाडु,आंध्र और पुडुचेरी में बाढ़ आ सकती है।पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड का खतरा है। इन इलाकों में अचानक सैलाब आ सकता है।

साइक्लोन दितवाह को लेकर तमिलनाडु के विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, तिरुवरुर, तंजावुर, पुदुक्कोट्टई और मयिलादुथुरई सहित संवेदनशील तटीय जिलों में नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स (NDRF) की 14 टीमें भी तैनात की गई हैं। महाराष्ट्र के पुणे और गुजरात के वडोदरा स्थित NDRF बेस से 10 टीमें चेन्नई के लिए निकल गई हैं।

आंध्र प्रदेश में कल से 4 दिन तेज बारिश का अलर्ट

साइक्लोन दितवाह के असर से 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग IMD के अनुसार चक्रवाती तूफान दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर श्रीलंका के पास बना हुआ है। यह पिछले छह घंटों में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की ओर बढ़ा और सुबह 11:30 बजे तक वहीं केंद्रित है।

मौसम विभाग ने बताया कि कल यानी 30 नवंबर को प्रकाशम, नेल्लोर, कडप्पा और अन्नामय्या जिलों में तेज बारिश होगी।

भारत ने श्रीलंका की मदद के लिए ऑपरेशन सागर बंधु लॉन्च किया

भारत ने साइक्लोन दितवाह से तबाही के कारण श्रीलंका की मदद के लिए शनिवार को ऑपरेशन सागर बंधु लॉन्च किया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने X पर बताया कि भारतीय वायुसेना का IL-76 एयरक्राफ्ट कोलंबो पहुंच गया है। NDRF के 80 कर्मियों की टीमों के साथ हवाई और समुद्री मार्ग से अब लगभग 27 टन राहत सामग्री पहुंचाई गई है।

Join Whatsapp