
बीकानेर : कलयुगी बेटे ने पिता की कर दी हत्या, आरोपी की धरपकड़ में जुटी पुलिस




बीकानेर : कलयुगी बेटे ने पिता की कर दी हत्या, आरोपी की धरपकड़ में जुटी पुलिस
बीकानेर। जिले के बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के चक 6 एमडीएमबी में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता के सिर व गले पर वार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार घटना 27 नवंबर की दोपहर की है। आसपास के लोगों और परिजनों ने जब गोपीराम को लहुलुहान हालात में देखा तो अस्पताल लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सम्बंध में मृतक के बड़े बेटे ख्यालीराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। मृतक के गले, सिर पर चोट के निशान भी है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी है।




