[t4b-ticker]

बीकानेर : पुलिस ने शहर के इस क्षेत्र में मारी रेड, मशीनों पर दांव लगाते दस जनों को किया गिरफ्तार, हजारों रुपए किए जब्त

बीकानेर : पुलिस ने शहर के इस क्षेत्र में मारी रेड, मशीनों पर दांव लगाते दस जनों को किया गिरफ्तार, हजारों रुपए किए जब्त
बीकानेर। शहर की नयाशहर थाना पुलिस ने आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में छापामारी कर केसिनों मशीनों पर दांव लगाते दस जनों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनियां की टीम ने सेटेलाईट हॉस्पीटल के पास दबिश देकर दस लोगों के पास से 39 हजार रूपए जब्त किए है। पुलिस ने मशीन पर जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ा है। पहली कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संतोष कुमार, मनीष को गिरफ्तार कर 7 केसिनो मशीन, 19030 रूपए नकदी बरामद किए। वहीं दूसरी कार्रवाई में अफराज, घनश्याम, अजयपाल, राजपाल, नंदलाल, महबूब अली, मो. नियाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 20150 रूपए भी बरामद किए है।

Join Whatsapp