[t4b-ticker]

बीकानेर : इन कार्मिकों को राजपत्रित अवकाश के दिन करना होगा कार्य

बीकानेर : इन कार्मिकों को राजपत्रित अवकाश के दिन करना होगा कार्य
बीकानेर। जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के स्कूलों में स्थापित हेल्प डेस्क और इन पर नियुक्त कार्मिक, जो एसआईआर से संबंधित कार्य कर रहे हैं, उन्हें राजपत्रित अवकाश के दिन कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने प्रारंभिक और माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देश दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रगति पर है। वर्तमान में परिगणना अवधि के दौरान बीएलओ द्वारा संबंधित निर्वाचकों को गणना प्रपत्र वितरण, भरवाने, संकलन और इन्हें डिजिटलाइज्ड करने का कार्य किया जा रहा है। इसके मध्यनजर उन्होंने समस्त हेल्प डेस्क और उन पर नियुक्त कार्मिकों को राजपत्रित अवकाश के दिन कार्य करने के लिए निर्देश जारी करने को कहा है।

Join Whatsapp