
कॉन्स्टेबल कर रहा था दूसरी शादी, तभी आ पहुंची पहली पत्नी, बाथरूम में छुप गए दूल्हा-दुल्हन




कॉन्स्टेबल कर रहा था दूसरी शादी, तभी आ पहुंची पहली पत्नी, बाथरूम में छुप गए दूल्हा-दुल्हन
अलवर। अलवर में एक कॉन्स्टेबल को पत्नी ने दूसरी शादी करते पकड़ लिया। जैसे ही पहली पत्नी और ससुराल वाले होटल पहुंचे तो कॉन्स्टेबल जयकिशन और दुल्हन बाथरूम में छुप गए। सूचना पर मौके पर पहुंची अरावली विहार थाना पुलिस ने दोनों को बाथरूम से बाहर निकालकर पाबंद किया।
जानकारी के अनुसार, विजय मंदिर थाना में तैनात कॉन्स्टेबल जयकिशन को कोर्ट पहले ही पाबंद कर चुका है। इसके बावजूद वह गुपचुप दूसरी शादी करने की कोशिश कर रहा था। पहली पत्नी को जब इसकी भनक लगी तो वह अपने परिवार के साथ होटल सिगनेट पहुंच गई। यहां शादी की तैयारी चल रही थी।
अंबेडकर नगर निवासी पहली पत्नी रीना के भाई भूपेंद्र सिंह ने बताया- साल 2011 में रीना की शादी जयकिशन से हुई थी। शादी के करीब 6 साल बाद वह रामगढ़ में एक अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था।
इसके बाद हमने रीना को समझाया, लेकिन रीना ने रिश्ता नहीं तोड़ा। इसके बाद भी कई लड़कियों से जयकिशन के अफेयर सामने आते रहे। इसी कारण रीना पिछले 8 साल से अपने 12 और 14 साल के बच्चों के साथ पीहर में ही रह रही है।




