[t4b-ticker]

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : शहर में लगातर हो रही झपटमारी की वारदात करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा, देखे वीडियों

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : शहर में लगातर हो रही झपटमारी की वारदात करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा, देखे वीडियों
बीकानेर। शहर में लगातार हो रही झपटमारी की वारदातों पर बड़ा पर्दाफाश करते हुए गंगाशहर थाना पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीआई परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार आरोपियों में समीर उर्फ बचीया पुत्र अयूब अली निवासी सर्वोदय बस्ती, वसीम पुत्र सफी मोहम्मद निवासी लूणकरणसर हाल बजरंग धोरा तथा दीपक पुत्र कालूराम निवासी फड़बाजार शामिल हैं। गैंग का एक सदस्य अल्ताफ अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार, 26 नवंबर को घड़सीसर रोड पर सरस्वती नगर निवासी खलील अहमद के साथ आरोपियों ने मारपीट कर 20 हजार रुपये लूट लिए थे, जिस पर पीडि़त ने गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे में तीन आरोपियों को धर-दबोचा।
सीओ परमेश्वर सुथार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गैंग द्वारा शहर में करीब 20 झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने का खुलासा हुआ है। यह गिरोह सुबह लगभग पांच बजे किसी अकेले राहगीर को आधार कार्ड दिखाने के बहाने रोकता और बातचीत के दौरान लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था।
सीआई सुथार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा अन्य वारदातों की भी जांच की जा रही है। फरार आरोपी अल्ताफ की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम लगाई गई है। पुलिस का मानना है कि गिरोह की गिरफ्तारी से शहर में झपटमारी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

Join Whatsapp