
युवक को घेराकर मारपीट कर जेब में रखे हजारों रुपये छीने




युवक को घेराकर मारपीट कर जेब में रखे हजारों रुपये छीने
बीकानेर। शहर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर नकदी छीनने का मामला सामने आया है। घटना 26 नवंबर को घड़सीसर रोड़ की है। इस संबंध में सरस्वती नगर निवासी खलील अहमद पुत्र मरहुम घासी ने सर्वोदय बस्ती निवासी समीर उर्फ बचीया पुत्र अुयब अली, बजरंग धोरा निवासी वसीम पुत्र सफी मोहम्मद, फड़ बाजार निवासी दीपक पासवान पुत्र कालुराम पासवान व अलताफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और पेंट की जेब से 20 हजार रुपए निकालकर ले गए। आरोप है कि आरोपियों ने उसे धमकी भी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई अशोक सांदु को सौंपी गई है।




