[t4b-ticker]

समाज में सकारात्मक परिवर्तन का संदेश देता IFS अधिकारी शैलेश माचरा और DRDO वैज्ञानिक निशिता का विवाह कार्यक्रम संपन्न

समाज में सकारात्मक परिवर्तन का संदेश देता IFS अधिकारी शैलेश माचरा और DRDO वैज्ञानिक निशिता का विवाह कार्यक्रम संपन्न

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शिक्षाधिकारी सुभाष माचरा के पुत्र एवं इंडियन फ़ॉरेस्ट सर्विस (IFS) अधिकारी शैलेश माचरा का विवाह SGST में अतिरिक्त आयुक्त बलवंत सिंह श्योराण की पुत्री तथा DRDO वैज्ञानिक निशिता के साथ बीकानेर में गत 25 नवम्बर को सोल्लास संपन्न हुआ। इस विवाह की विशेषता यह रही कि दोनों परिवारों ने समाज में फैली अनावश्यक कुरीतियों को समाप्त करने हेतु यथासंभव योगदान के पवित्र उद्देश्य से वैवाहिक कार्यक्रम में टीका,भात, दहेज इत्यादि रस्मों में परम्पराओं के नाम पर प्रचलित लेन-देन को त्यागते हुये भेंट स्वरूप प्रतीक रूप में एक रूपया और नारियल ग्रहण किया। माचरा परिवार ने अपने स्वर्गीय पितामह बीकानेर संभाग के ख्यातनाम शिक्षाविद एवं समाजसुधारक के रूप में बहुविश्रुत मास्टर उदयरामजी माचरा तथा पिताश्री स्वर्गीय डॉ. मोहनलालजी माचरा, मानद ट्रस्टी, किसान छात्रावास ट्रस्ट की समाज सुधारमुखी सोच के तहत विवाह जैसे पवित्र संस्कार को अनावश्यक परंपराओं और आर्थिक अपेक्षाओं से मुक्त रखे जाने की पहल करते हुवे सुधारवादी सामाजिक सरोकारों का अनुकरण करते हुवे यह उदाहरण प्रस्तुत किया है।

दोनों परिवारों का कहना है कि विवाह आपसी सम्मान, समानता और सहयोग पर आधारित संबंध है, जिसे किसी भी प्रकार के लेन-देन या सामाजिक दबाव से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
समाज के विभिन्न वर्गों ने इस सकारात्मक पहल की सराहना करते हुए इसे दहेज प्रथा और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध एक प्रेरणादायक कदम बताया है। उनका कहना है कि ऐसे उदाहरणों से युवाओं और आने वाली पीढ़ियों में जागरूकता बढ़ेगी और समाज में सकारात्मक परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा।
यह विवाह इस बात का सशक्त संदेश देता है कि यदि परिवार दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कुरीतियों को त्यागने का संकल्प लें, तो समाज में वास्तविक और स्थायी बदलाव अवश्य संभव है।

Join Whatsapp