
वीवीआईपी नेता, बड़े उद्योगपति और IAS-IPS अधिकारी भी ले रहे हैं बीकानेर के 31 वर्षीय ज्योतिष आचार्य अनिल पुरोहित की सलाह




वीवीआईपी नेता, बड़े उद्योगपति और IAS-IPS अधिकारी भी ले रहे हैं बीकानेर के 31 वर्षीय ज्योतिष आचार्य अनिल पुरोहित की सलाह
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जब देश के शीर्ष राजनीतिक नेता, बड़े व्यावसायिक घराने, IAS-IPS जैसे उच्च प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा वीवीआईपी व्यक्तित्व बार-बार किसी ज्योतिषाचार्य की सलाह लेने लगें, तो समझा जाता है कि वह सलाह सामान्य भविष्यवाणी नहीं, बल्कि जीवन-मरण के संकट और महत्वपूर्ण निर्णयों की दिशा तय करने वाली होती है। बीकानेर के युवा ज्योतिष आचार्य अनिल पुरोहित की सटीक भविष्यवाणियों और विशेषकर मेडिकल एस्ट्रोलॉजी के माध्यम से दी जाने वाली सलाह ने आज ऐसे ताकतवर लोगों का भी भरोसा जीत लिया है, जो आमतौर पर किसी पर आसानी से यकीन नहीं करते।
महज़ 31 वर्ष की उम्र में आचार्य अनिल पुरोहित ने मेडिकल एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में जो अनूठा कार्य किया है, वह अद्वितीय है। ग्रह-नक्षत्रों की गणना से गंभीर बीमारियों का पहले ही पता लगा कर सही समय पर इलाज करवाने की उनकी सलाह से न जाने कितने लोगों की जान बच चुकी है। कई मामलों में डॉक्टर भी हैरान रह गए जब उनकी बताई गई समय-सारिणी के अनुसार ऑपरेशन या दवा शुरू करने से मरीज अचानक ठीक होने लगा।
देश के कई राज्यों के मंत्री, सांसद, विधायक, बड़े उद्योगपति, नौकरशाही के आला अधिकारी और पुलिस महकमे के वरिष्ठ अफसर लगातार उनसे संपर्क में रहते हैं। चुनावी रणनीति से लेकर पदोन्नति, स्थानांतरण, कोर्ट-कचहरी के मामलों और पारिवारिक स्वास्थ्य संकट तक – हर क्षेत्र में उनकी सलाह को अंतिम और विश्वसनीय माना जाता है।
ज्योतिष के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान की गहराई भी उनकी सलाह को और प्रभावशाली बनाती है। वे केवल ग्रह-दशा नहीं बताते, बल्कि कर्म सुधार और आध्यात्मिक उपायों से जीवन को सकारात्मक दिशा देने का मार्ग भी दिखाते हैं।
बीकानेर का यह युवा आचार्य आज पूरे देश में उस विश्वास का प्रतीक बन चुका है जो प्राचीन ज्योतिष विद्या और आधुनिक युग के बीच सेतु बना रहा है। उनकी निरंतर बढ़ती लोकप्रियता और वीवीआईपी व्यक्तियों का उन पर अटूट भरोसा यह सिद्ध करता है कि सच्चा ज्ञान उम्र की मोहताज नहीं होता।




