
बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने पीबीएम अस्पताल में लगाया धरना




बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने पीबीएम अस्पताल में लगाया धरना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शेरूणा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सूडसर गांव के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका एक पैर कटकर अलग हो गया और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। घायल युवक को तत्काल पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान टोडरमल पुत्र पुरखाराम नायक के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने शव को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। इधर, युवक की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया है। परिजनों का कहना है कि समय पर सही उपचार मिलता तो रामस्वरूप की जान बचाई जा सकती थी।
फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही के आरोपों से इनकार किया है।




