
बीकानेर: 24 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर दी जान, देर रात घटी दर्दनाक घटना,पुलिस पहुंची मोके पर




बीकानेर: 24 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर दी जान
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के कादरी कॉलोनी क्षेत्र से आत्महत्या की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, 27-28 नवंबर की देर रात करीब 24 वर्षीय महिला रेशमी पत्नी कालूराम ने अपने घर में बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान की टीम मौके पर पहुंची। हाजी नसीम, मो. जुनैद ख़ान और राजकुमार खड़गावत एम्बुलेंस लेकर वहां पहुंचे और गंगाशहर थाना पुलिस की मौजूदगी में शव को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सवाई सिंह और सुनील जांच में शामिल रहे।
डॉक्टरों द्वारा शव का मुआयना कर मोर्चरी में रखवाया गया। इस दौरान ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई, और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो. सत्तार, मो. जुनैद आदि मौजूद रहे। फिलहाल महिला के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




