
बीकानेर: राजमार्ग पर चलते ट्रेलर में लगी आग, पुलिस ने समय रहते पाया काबू




बीकानेर: राजमार्ग पर चलते ट्रेलर में लगी आग, पुलिस ने समय रहते पाया काबू
खुलासा न्यूज़, महाजन। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब महाजन से करीब दो किलोमीटर दूर मोखमपुरा की ओर जा रहे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद वाहन चालक और खलासी किसी तरह ट्रेलर से कूदकर बाहर निकले और अपनी जान बचाई।
सूचना मिलते ही महाजन थाना प्रभारी भजनलाल पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मिट्टी और पानी की मदद से आग पर काबू पाया। इसके साथ ही अतिरिक्त सहायता के लिए पानी के टैंकर भी मौके पर बुलाए गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और भारी नुकसान से भी बचाव हो गया।




