[t4b-ticker]

क्या इमरान खान की हो गई मौत? आरोपों के बीच पाक जेल प्रशासन ने किया ये बड़ा दावा

क्या इमरान खान की हो गई मौत? आरोपों के बीच पाक जेल प्रशासन ने किया ये बड़ा दावा

खुलासा न्यूज़। इमरान खान पर पाकिस्तान में माहौल गरम है. उनको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही हैं. कई लोग तो उनकी हत्या करवा दिए जाने का दावा तक कर रहे हैं. इमरान खान की बहन अलीमा खान ने कहा कि 6-7 महीने से उनको इमरान से मिलने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी की जुर्रत नहीं कि उनका बाल भी बांका कर सके।

इस बीच पाकिस्तान की तानाशाह सरकार जेन जी से खौफजदा है. पाकिस्तान जेल प्रशासन की सफाई सामने आई है. उनका कहना है कि इमरान खान की जेल में मौत की खबर में कोई सच्चाई नहीं है और वह पूरी तरह ठीक हैं. उन्हें सारी मेडिकल सुविधा मिल रही है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी इमरान को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि जेल में इमरान को एक डबल बेड और एक वेलवेट गद्दा दिया गया है.जिस तरह का खाना उनको दिया जाता है वह फाइव-स्टार होटल में भी नहीं मिलता. उनके पास टीवी है और वह अपनी पसंद का चैनल देख सकते हैं. इमरान खान के लिए एक्सरसाइज करने की मशीनें भी जेल में हैं।

इमरान खान से तुरंत मिलने की अनुमति दी जाए
तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद फैजल जावेद की मांग है कि इमरान खान से तुरंत मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए. वह जेल में अकेले हैं. परिवार के सदस्यों, बहनों, निजी डॉक्टरों, पार्टी के लोगों और यहां तक कि वकीलों से भी उनको मिलने नहीं दिया जा रहा है।

इमरान खान इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। उन पर 100 से अधिक मुकदमे चल रहे हैं, जिनमें तोशाखाना, साइफर और अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े मामले शामिल हैं। अगस्त 2023 में उन्हें भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी करार दिया गया था। इसके बाद उन्हें कुल मिलाकर 14 साल से अधिक की सजा सुनाई जा चुकी है।

अफवाहों के बीच पाकिस्तान सरकार और जेल प्रशासन की यह सफाई सामने आने के बाद स्थिति साफ हो गई है कि इमरान खान जीवित हैं और जेल में स्वस्थ हैं।

Join Whatsapp