[t4b-ticker]

बढ़ेगी सर्दी, घने कोहरे का अलर्ट, कोल्ड वेव से होगी दिसंबर की शुरुआत

बढ़ेगी सर्दी, घने कोहरे का अलर्ट, कोल्ड वेव से होगी दिसंबर की शुरुआत

राजस्थान में शुक्रवार से मौसम में बदलाव हुआ है। जयपुर में आज सुबह कई इलाकों में हल्की बरसात हुई। सर्द हवा भी चली। सीकर, ब्यावर और पाली में भी बारिश हुई। उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आज हल्की बारिश का अलर्ट है। बारिश के साथ घने कोहरे को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, दो दिन बाद दिसंबर की शुरुआत से कोल्ड वेव की भी आशंका जताई गई है। इससे पहले, गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहा। इससे दिन के तापमान में गिरावट हुई। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- आज अजमेर, जयपुर, उदयपुर संभाग और उसके आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं, 29-30 नवंबर को राज्य के दक्षिणी में पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। इसको लेकर 6 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। दिसंबर के पहले सप्ताह में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट होने और शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर (गोल्ड-वेव) की संभावना है।

Join Whatsapp