
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत, 42 यात्री सवार थे बस में




राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत, 42 यात्री सवार थे बस में
कोटा में 8 लाइन पर प्राइवेट स्लीपर बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हुए हैं। कल्पना ट्रेवल्स की बस दिल्ली से इंदौर जा रही थी। बस में करीब 42 व्यक्ति सवार थे। घायलों को इलाज के लिए कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। घटना तड़के करीब 4:30 बजे की है। हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे। जैसे ही एक्सीडेंट हुआ चीख पुकार मच गई। लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
कैथून थाना सीआई संदीप शर्मा ने बताया अरण्ड़खेड़ा के पास 8 लाइन पारलिया पर एमपी नंबर की स्लीपर बस का अज्ञात वाहन के साथ एक्सीडेंट हो गया। बस आगे चल रहे वाहन में घुस गई। हादसे में 2 ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। एक ड्राइवर का शव गाड़ी में फस गया। जिसे निकालने की प्रक्रिया जारी है। 12 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया है। फिलहाल हादसे के कारण सामने नहीं आए हैं। गिर्राज रेबारी 40 साल, श्याम सुंदर सेन की मौके पर की मौत हो गई।




