
व्हॉट्सएप पर युवती को अश्लील मैसेज भेज किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज




व्हॉट्सएप पर युवती को अश्लील मैसेज भेज किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज
श्रीगंगानगर। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को व्हॉट्सएप पर अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज हुआ है। युवती की शिकायत पर पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मामले की जांच थाना प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह कर रहे हैं। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पहले उसके व्हॉट्सएप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आए।
शुरुआत में आरोपी ने सामान्य मैसेज भेजे, लेकिन धीरे–धीरे उसने अश्लील और आपत्तिजनक फोटो भेजना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी के मोबाइल नंबर और लोकेशन की जानकारी जुटाई जा रही है।




