
बीकानेर: आपको भी करना है इन ट्रेनों से सफर तो ये खबर है आपके काम की




बीकानेर: आपको भी करना है इन ट्रेनों से सफर तो ये खबर है आपके काम की
बीकानेर. रेलवे की ओर से बीकानेर मंडल के चूरू-सादुलपुर रेलखण्ड पर चूरू-आसलू-दुधवाखारा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 14897 बीकानेर-हिसार 3 जनवरी से 2 फरवरी तक (31 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी व रतनगढ़ तक ही संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14898 हिसार-बीकानेर 4 जनवरी से 3 फरवरी तक हिसार के स्थान पर रतनगढ से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 54789, रेवाडी-बीकानेर 4 से 24 जनवरी तक रेवाडी से चलेगी व सादुलपुर तक ही संचालित होगी। गाड़ी सं. 54790 बीकानेर-रेवाडी 4 से 24 तक बीकानेर के स्थान पर सादुलपुर से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 74832 चूरू-बीकानेर 20 से 24 जनवरी तक चूरू के स्थान पर रतनगढ से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा चूरू-रतनगढ़ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20404 लालगढ़-प्रयागराज 5, 8, 10, 12, 15, 17 व 19 जनवरी को (7 ट्रिप) लालगढ़ से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग वाया चूरू-फतेहपुर शेखावाटी-सीकर होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 20404 लालगढ़-प्रयागराज 22 व 24 जनवरी को (2 ट्रिप) लालगढ़ से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेडता बाईपास-फुलेरा-जयपुर होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 22471 लालगढ़-दिल्ली सराय 21 से 24 तक (4 ट्रिप) लालगढ़ से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेडता बाईपास-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12259 सियालदाह-बीकानेर 21 व 22 जनवरी को (2 ट्रिप) सियालदाह से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी, जयपुर, मेड़ता बाईपास, बीकानेर होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस 21 जनवरी को (1 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेडता बाईपास-जयपुर होकर संचालित होगी।




