
बीकानेर में इस जगह बूथ में आग लगाई, सीसीटीवी कैमरे तोड़े




बीकानेर में इस जगह बूथ में आग लगाई, सीसीटीवी कैमरे तोड़े
बीकानेर। मेडिकल कॉलेज सर्किल पर सोमवार की रात बदमाशों ने डेयरी बूथ पर आग लगा दी, सीसी कैमरे तोड़ दिए और फरार हो गए। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। डेयरी बूथ संचालक सुशील गोदारा निवासी बरसिंगसर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका बूथ मेडिकल चौराहा के पास डॉ सुमन बुडानियां के क्वार्टर के नजदीक है। यह बूथ राधा पत्नी लक्ष्मण जाट से किराये पर ले रखा है जिसमे रामचन्द्र भादु निवासी अक्कासर बीकानेर को काम पर रखा हुआ था।
23 नवबंर को रामचन्द्र से कहासुनी हो गई जिसके बाद रामचन्द्र भादु ने मुझे फोन पर बूथ जलाने तथा हाथ पैर तोड़ने की धमकी भी दी। सोमवार की रात देर रात बूथ मालिक राधा देवी के भाई जयनारायण ने बूथ में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मैं अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा तो बूथ पूरी तरह जल चुका था। बूथ के पास एक पट्रोल की खाली बोतल पड़ी थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि रामचन्द्र व दो तीन अन्य लोगों ने बूथ में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी तथा सबूत मिटाने के लिये बूथ पर लगे कैमरे के तार काटकर कैमरों को चकनाचूर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




