
बीकानेर : बोलेरो ने पिकअप को मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल, बोलेरो चालक गाड़ी छोडक़र हुआ फरार




बीकानेर : बोलेरो ने पिकअप को मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल, बोलेरो चालक गाड़ी छोडक़र हुआ फरार
बीकानेर। एक बोलेरो ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक गंभीर घायल हो गया। हादसा नाल पुलिस थाना क्षेत्र में 24 नवंबर की दोपहर को 3 बजे के आसपास हुआ। इस सम्बंध में मेघासर निवासी नेमचंद ने संतोष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भांजा प्रकाश जाजड़ा सामान लेकर पिकअप गाड़ी से गांव जा रहा था। इसी दौरान गांव जाते समय गोमती कृषि फॉर्म के पास पहुुंचा तो सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उसके भांजे की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे उसका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवादी ने बताया कि बोलेरो चालक गाड़ी छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




