
आठ इमारतो में लगी भीषण आग, 55 लोगो की मौतें, 279 अभी भी लापता, ठेकेदार समेत 3 गिरफ्तार




आठ इमारतो में लगी भीषण आग, 55 लोगो की मौतें, 279 अभी भी लापता, ठेकेदार समेत 3 गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़। हॉन्गकॉन्ग के ताई पो जिले में बुधवार दोपहर लगभग 2:51 बजे (स्थानीय समयानुसार) एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भयंकर आग लग गई। यह आग हॉन्गकॉन्ग में पिछले 77 सालों में लगी सबसे भीषण आग बताई जा रही है। इस हादसे में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 68 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 279 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह कॉम्प्लेक्स कुल आठ इमारतों का था, जिनमें से हर इमारत 35 मंजिल ऊंची थी और करीब दो हजार अपार्टमेंट इसमें बने हुए थे। वांग फुक कोर्ट नामक इन टावरों के बाहर बांस की मचान लगी हुई थी, जिससे आग तेजी से फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई टीमों को मौके पर तैनात किया गया। करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार इमारतों में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तीन इमारतों में आग 20 घंटे बाद भी धधकती रही। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आग लगने की घटना में लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने अभी इनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की है। सरकार ने इस दुखद घटना के मद्देनजर 7 दिसंबर को होने वाले चुनावों के प्रचार अभियान को फिलहाल स्थगित कर दिया है। हादसे के बाद हॉन्गकॉन्ग में शोक की लहर है और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।




