
बीकानेर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4.55 ग्राम एमडीएमए व नगदी के साथ युवक गिरफ्तार




बीकानेर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4.55 ग्राम एमडीएमए व नगदी के साथ युवक गिरफ्तार
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 4.55 ग्राम एमडीएमए (ड्रग्स चूरा) और ₹18,300 नकद राशि बरामद की गई है। यह कार्रवाई आईजी बीकानेर रेंज हेमंत शर्मा और एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशों पर की गई।
कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनवारीलाल मीणा के निर्देशन और सीओ निकेत पारिक के सुपरविजन में थानाधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम में राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, महेश कुमार, जयप्रकाश और राकेश शामिल थे।
पुलिस ने नेशनल हाईवे-11 स्थित हेमासर स्टैंड, सांवरिया सेठ होटल के सामने से आरोपी को पकड़ा। तलाशी के दौरान पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में भरा 4.55 ग्राम एमडीएमए चूरा और ₹18,300 नकद बरामद किए गए। आरोपी की पहचान आशिष बोहरा उर्फ रामाराम पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी वार्ड नंबर 21, सोमानी कुआं के पास, आडसर बास, श्रीडूंगरगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और अनिल कुमार की विशेष भूमिका रही। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में अन्य नेटवर्क से जुड़े लोगों की जानकारी मिलने की संभावना है।




