[t4b-ticker]

बीकानेर सहित इन सात जिलों में सर्दी का सितम रहेगा तेज, हो सकती है बारिश

बीकानेर सहित इन सात जिलों में सर्दी का सितम रहेगा तेज, हो सकती है बारिश
बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के इलाकों में उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट होने से सर्दी बढ़ गई है। शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।बुधवार को सीकर और फतेहपुर (2.9 डिग्री सेल्सियस) में हिल स्टेशन माउंट आबू (5 डिग्री सेल्सियस) से भी ज्यादा सर्दी रही। मौसम केंद्र जयपुर ने आज (गुरुवार) पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाने की संभावना जताई है।
अधिकतम तापमान औसत से 4 डिग्री नीचे
बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में दिन में भी शीतलहर और सर्दी का असर बढ़ गया है। इस वजह से दिन में धूप रहने के बावजूद सर्दी से राहत कम मिल रही है। बुधवार को भी प्रदेश के सभी शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया।
कल जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 27.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 28.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर और बीकानेर में 26.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौडग़ढ़ में 26.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 24.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 25.7 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 25 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 24 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 24.4 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 24.4 डिग्री सेल्सियस और हनुमानगढ़ में 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सीकर के फतेहपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे में तापमान 3.7 डिग्री बढ़ा है। बुधवार को तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया था। फतेहपुर कृषि अनुंसधान केंद्र के डॉ. नरेंद्र पारीक ने बताया- बादल छाने से तापमान बढ़ा है। कस्बे के बाहरी क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाया रहा।
आज और कल : इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज
27 नवंबर को जालोर, सिरोही, पाली, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
28 नवंबर को दौसा, जयपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में भी बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।

Join Whatsapp