
लूणकरणसर में समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली खरीद का शुभारंभ, अधिकारियों ने फीता काटकर की शुरुआत




लूणकरणसर में समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली खरीद का शुभारंभ, अधिकारियों ने फीता काटकर की शुरुआत
खुलासा न्यूज़। लूनकरणसर क्रय विक्रय सहकारी समिति के खरीद केंद्र पर समर्थन मूल्य पर मूंग/मूंगफली खरीद का दिनाँक 26 नवंबर 2025 को नोडल एजेंसी एनसीसीएफ की राज्य प्रमुख श्रीमती मधु शर्मा, उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा द्वारा फीता काट कर उद्धाटन किया गया। समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशु पारीक ने बताया कि किसान उचित दस्तावेज यथा पंजीकृत टोकन, मूल गिरदावरी, बैंक पासबुक की प्रति, आधार कार्ड के साथ अद्यतन पानी की पर्ची/बिजली बिल/सोलर कनेक्शन के दस्तावेज लेकर क्रय केंद्र पर आवंटित तिथि को उपस्थित होकर अपनी उपज का तौल करवा सकते हैं। एनसीसीएफ की राज्य प्रमुख श्रीमती मधु शर्मा ने उपस्थित किसानों और जन प्रतिनिधियों से संवाद कर खरीद प्रक्रिया की जानकारी दी। उपखंड अधिकारी रूयल ने खरीद में प्रभावी व्यवस्था हेतु निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मूलाराम कलकल, मंत्री निजी सचिव बेगाराम ज्याणी, जिला परिषद सदस्य हुक्माराम, उपाध्यक्ष पृथ्वीसिंह, एनसीसीएफ के जिला प्रभारी श् अतुल कुमार, सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।




