[t4b-ticker]

भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली, अहमदाबाद बनेगा होस्ट सिटी

भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली, अहमदाबाद बनेगा होस्ट सिटी

खुलासा न्यूज़, नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक में अहमदाबाद को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की होस्ट सिटी घोषित किया गया है। यह घोषणा बुधवार को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में हुई, जिससे भारत को 15 साल बाद दोबारा यह प्रतिष्ठित अवसर मिला है। इससे पहले 2010 में नई दिल्ली ने कॉमनवेल्थ गेम्स की सफल मेजबानी की थी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने 38 गोल्ड समेत 101 पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था।

2030 में अहमदाबाद बनेगा खेलों का केंद्र
2030 में होने वाले ये गेम्स अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मोटेरा स्टेडियम और नए विकसित इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी में आयोजित किए जाएंगे। सरकार ने पहले ही अहमदाबाद को देश का स्पोर्ट्स हब बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।

20 साल बाद भारत में होगा मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट
2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद 20 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी करेगा। भारत इससे पहले 1951 और 1982 में एशियन गेम्स तथा 2003 में हैदराबाद में अफ्रो-एशियन कप की मेजबानी कर चुका है।

क्यों खास है CWG की मेजबानी?
कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी केवल एक खेल आयोजन नहीं होती, बल्कि यह किसी देश की आर्थिक ताकत, वैश्विक छवि और खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का प्रतीक होती है।
अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, कनाडा और न्यूजीलैंड सहित 9 देशों ने इसकी मेजबानी की है। सबसे अधिक 5 बार मेजबानी करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है।

खेल मंत्रालय का बयान, खेल मंत्री ने कहा — “यह भारत की खेल यात्रा में एक ऐतिहासिक पड़ाव है। अहमदाबाद में आयोजित होने वाले ये गेम्स देश के युवाओं को नई प्रेरणा देंगे और भारत की खेल क्षमता को दुनिया के सामने लाएंगे।”

Join Whatsapp