[t4b-ticker]

बीकानेर में बढ़ रही स्नेचिंग की वारदातें: पुलिस ने चार संदिग्ध आरोपियों के CCTV फुटेज किए जारी, आमजन से मांगी मदद

बीकानेर में बढ़ रही स्नेचिंग की वारदातें: पुलिस ने चार संदिग्ध आरोपियों के CCTV फुटेज किए जारी, आमजन से मांगी मदद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में चोरी, स्नेचिंग और छीनाझपटी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं।

पुलिस के अनुसार, चारों आरोपी सुबह 5 से 7 बजे के बीच शहर के अलग-अलग इलाकों में मोबाइल, नगदी और सोने की चेन झपटमारी की वारदातें अंजाम दे रहे हैं। यह गिरोह बाइक पर सवार होकर सक्रिय है और इनकी गतिविधियों से शहरवासियों में भय का माहौल बना हुआ है।

जिला पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों को संदिग्धों के फोटो भेज दिए हैं और शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। साथ ही पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी इन संदिग्धों के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष या नजदीकी थाने को सूचना दें।

जारी किए गए फुटेज में चारों आरोपी हेलमेट और मास्क पहने नजर आ रहे हैं। पुलिस ने कहा कि संदिग्धों की पहचान होने के बाद जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp