[t4b-ticker]

बीकानेर: में इस जगह बेकाबू बोलेरो पलटी, हादसे में एक बाराती की मौत

बीकानेर: में इस जगह बेकाबू बोलेरो पलटी, हादसे में एक बाराती की मौत

बीकानेर। कातर-लालगढ़ रोड पर बढ़सर के पास एक बेकाबू बोलेरो गाड़ी पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान उदयपुर शेखावाटी के मानकसास निवासी 21 वर्षीय देवराज सिंह के रूप में हुई है। घायलों में प्रीतम सिंह और सौरभ सिंह शामिल हैं। उन्हें जसरासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एएसआई भागीरथ ने बताया कि ये लोग उदयपुर शेखावाटी से जैसलसर एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। कातर और बढ़सर के बीच बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई। देवराज सिंह के शव को सांडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। आज शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

Join Whatsapp