[t4b-ticker]

बीकानेर: सरकारी स्कूल में चोरी, अज्ञात चोर सामान ले उड़े, मामला दर्ज

बीकानेर: सरकारी स्कूल में चोरी, अज्ञात चोर सामान ले उड़े, मामला दर्ज

बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में चोरी की वारदात सामने आई है। घटना 23 नवंबर की रात की बताई जा रही है। अज्ञात चोरों ने स्कूल में घुसकर कीमती सामान चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने इस संबंध में नोखा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि रात के समय अज्ञात चोर स्कूल परिसर में घुसे और वहां रखे सामान को चोरी कर ले गए।

सुबह जब स्टाफ स्कूल पहुंचा तो मुख्य कक्ष के ताले टूटे हुए मिले। स्कूल के रिकॉर्ड रूम और अन्य हिस्सों में भी सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Join Whatsapp