
एसपी मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों ने लहराया परचम : राज्य स्तरीय निओनेटल क्विज़ में डॉ. रिधि जैन प्रथम, डॉ. खुशमीत कौर तृतीय




एसपी मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों ने लहराया परचम : राज्य स्तरीय निओनेटल क्विज़ में डॉ. रिधि जैन प्रथम, डॉ. खुशमीत कौर तृतीय
जयपुर/बीकानेर, 26 नवंबर। जयपुर में बीते दिनों आयोजित राज्य स्तरीय एनएनएफ राजपुताना न्यूबॉर्न क्विज़ प्रतियोगिता में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (एसपीएमसी) बीकानेर के पीडियाट्रिक्स विभाग की दो रेजिडेंट डॉक्टरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में बीकानेर का नाम रोशन किया है।
पीडियाट्रिक्स विभाग की थर्ड ईयर रेजिडेंट डॉ. रिधि जैन ने पूरे राजस्थान के पोस्टग्रेजुएट एवं प्रैक्टिसिंग डॉक्टरों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता, जबकि सेकंड ईयर रेजिडेंट डॉ. खुशमीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
यह प्रतियोगिता नेशनल निओनेटोलॉजी फोरम (एनएनएफ) राजपुताना चैप्टर द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें राजस्थान के सभी मेडिकल कॉलेजों और प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले निओनेटोलॉजिस्ट्स व पीडियाट्रिशियन्स ने हिस्सा लिया।
इस उपलब्धि पर पीडियाट्रिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. जी.एस. तंवर, डॉ. पवन डारा तथा एनएनएफ एग्जीक्यूटिव बोर्ड सदस्य डॉ. श्याम अग्रवाल ने दोनों डॉक्टरों को हार्दिक बधाई दी है। विभागाध्यक्ष डॉ. तंवर ने कहा कि यह जीत न केवल दोनों डॉक्टरों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि बीकानेर मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक्स विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता का भी प्रमाण है।
प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र कुमार एवं पीबीएम अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया ने भी दोनों रेजिडेंट्स को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसी उपलब्धियां छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।




