[t4b-ticker]

डॉ.रिया शर्मा को सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, जयपुर से पीएच.डी. उपाधि

डॉ.रिया शर्मा को सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, जयपुर से पीएच.डी. उपाधि
बीकानेर। डॉ.रिया शर्मा को सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, जयपुर से डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। उन्हें यह उपाधि सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी डॉक्टर भावना के मार्गदर्शन में ए कम्परेटिव एनालिसिस ऑफ़ जेंडर सेंसिटिविटी ऑफ़ बी. ऐड. स्टूडेंट्स ऑफ़ राजस्थान के विषय पर शोध किया गया था। उनके शोध कार्य को अकादमिक जगत में इसकी गहनता, विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण और समसामयिक प्रासंगिकता के लिए विशेष रूप से सराहा गया है। डॉ. रिया शर्मा की इस उपलब्धि से बीकानेर और उनके परिवार में गर्व एवं प्रसन्नता की अनुभूति है।

Join Whatsapp