
अज्ञात चोरों ने इस स्कूल में चोरी की वारदात को दिया अंजाम




अज्ञात चोरों ने इस स्कूल में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमलसर में 23 नवंबर की रात में अज्ञात चोरों ने सरकारी स्कूल परिसर में घुसकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। इस संबंध में प्रधानाचार्य दिनेश सिंह बिटू द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई गई।
रिपोर्ट के अनुसार 22-23 नवंबर की मध्य रात्रि में चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोडक़र परिसर में प्रवेश किया और भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला, आंगनबाड़ी कमरा, अन्य दो कमरों तथा आईसीटी लैब के ताले तोड़ दिए। रिपोर्ट के अनुसार चोर स्कूल से एलईडी टीवी, कंप्यूटर सेट, कम्प्यूटिंग डिवाइस, बैटरी, इन्वर्टर, की-बोर्ड-माउस 2 नग, स्पीकर, माइक्रोफोन सिस्टम, 5 पंखे, प्रिंटर, वेब कैमरा, पेन ड्राइव, हेडफोन (10), केबल, सेटेलाइट सेटअप बॉक्स, वाई-फाई, स्विच हब, 300 फुट पाइप, पानी मोटर सहित बड़ी मात्रा में लैब सामग्री चुराकर ले गए। प्रधानाचार्य ने रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले भी चार बार विद्यालय परिसर में चोरी की सूचना पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।




