
विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप, ससुराल पक्ष के 4 जनों पर केस दर्ज




विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप, ससुराल पक्ष के 4 जनों पर केस दर्ज
बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव सुरजड़ा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। घटना 24 नवंबर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, खादी भंडार के पीछे, जामसर निवासी कानाराम पुत्र सोहन सिंह ने अपनी बहन संतोष उर्फ बाला की मौत को लेकर गजनेर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
परिवादी ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने जहर देकर मार दिया। जिसमें सास भंवरी देवी पत्नी रेवंतराम, ससुर रेवंतराम पुत्र मोडाराम, देवर पप्पूराम पुत्र रेवंतराम, ननंद इंद्रा पत्नी हड़मानाराम निवासी सुरजड़ा को नामजद किया गया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच कोलायत के सीओ संग्राम सिंह को सौंपी गई है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका की मौत के वास्तविक कारणों की जांच जारी है। मामले की जांच कोलायत सीओ संग्राम सिंह को सौंपी गई है।




