
बीकानेर: शहर में दिनदहाड़े 5 लाख रुपए की चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच




बीकानेर: शहर में दिनदहाड़े 5 लाख रुपए की चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच
बीकानेर। शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने लोगों में भय का माहौल बना दिया है। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अज्ञात चोरों ने एक मकान से 5 लाख रुपए चोरी कर लिए। घटना 25 नवंबर की दोपहर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बैगाणियों के चौक में रहने वाले जितेंद्र कुमार (निवासी सिरोही, हाल किरायेदार) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान पीछे से अज्ञात चोर उसके घर में घुस गए और अलमारी में रखे करीब 5 लाख रुपए चोरी कर ले गए।
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि चोरों की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।




