[t4b-ticker]

खुशखबरी: बीकानेर से जाने वाली ट्रेनों में आसानी से मिलेगा टिकट, ये है वजह

खुशखबरी: बीकानेर से जाने वाली ट्रेनों में आसानी से मिलेगा टिकट, ये है वजह
बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने दिसंबर माह में बढ़ने वाले यात्री भार को देखते हुए कई ट्रेनों में अस्थायी तौर पर डिब्बों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह बढ़ोतरी सीमित अवधि के लिए रहेगी, जिससे त्योहारों व छुट्टियों के दौरान यात्रियों को सीट उपलब्ध हो सके। गाड़ी संख्या 22471 व 22472 लालगढ़-दिल्ली सराय-लालगढ़ में लालगढ़ से 1 से 15 दिसंबर तक तथा दिल्ली सराय से 3 से 17 दिसंबर तक 2 साधारण श्रेणी, गाड़ी संख्या 14707 व 14708 हनुमानगढ़-दादर- हनुमानगढ़ में हनुमानगढ़ से 1 से 31 दिसंबर तक एवं दादर से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 14717 व 14718 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर में बीकानेर से 1 से 31 दिसंबर तक एवं हरिद्वार से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी, गाड़ी संख्या 20475 व 20476 बीकानेर-मिरज-बीकानेर में बीकानेर से 1 दिसंबर को एवं मिरज से 2 दिसंबर को 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी, गाड़ी संख्या 14719 व 14720 बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर में बीकानेर से 4 दिसंबर को एवं अमृतसर से 5 दिसंबर को 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

इन ट्रेनों में भी बढ़ोतरी
गाड़ी संख्या 04711 व 04712 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल में बीकानेर से 3 से 31 दिसंबर तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 4 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी श्रेणी, गाड़ी संख्या 04715 व 04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल में बीकानेर से 6 से 27 दिसंबर तक एवं साईनगर शिर्डी से 7 से 28 दिसंबर तक 1 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी श्रेणी, गाड़ी संख्या 22497 व 22498 श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 1 से 29 दिसंबर तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 5 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 22473 व 22474 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर में बीकानेर से 8 से 29 दिसंबर तक एवं बांद्रा टर्मिनस से 9 से 30 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 01 शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Join Whatsapp